- भारतीय रेल की योजना है कि राजधानी और शताब्दी वाले मार्गों पर ट्रेन सेट नाम से आधुनिक ट्रेन सिस्टम आरंभ किया जाए जिसमें बैठकर न केवल सुखद अनुभव हो बल्कि अधिकतम गति वाली, संवर्धित क्षमतायुक्त, ऊर्जा संरक्षित होने के साथ ही यात्रा समय में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी आए।
- 15 ट्रेन सेट जिसमें 315 रेल कार शामिल हैं, की खरीद की योजना है, जिसमें से 275 रेल कारें भारत में ही निर्मित की जाएंगी।
स्थिति:
अर्हता हेतु अनुरोध को अंतिम रूप दिए जाने के बाद निविदाकर्ताओं द्वारा पूर्व अर्हता प्राप्त कर ली गई है। वित्तीय निविदा दिसंबर 21, 2015 को खोली जानी है।